PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के बांसवाड़ा में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया। इसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट की बीच 'वंदे भारत', बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच 'वंदे भारत ट्रेन' और उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बे की LHP ट्रेन शामिल हैं। साथ ही पीएम मोदी ने 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटा।