Get App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जीएसटी रिफॉर्म्स जारी रहेगा जिससे टैक्स का बोझ घटेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ तीन दिन पहले जीएसटी के अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स लागू हुए हैं। इससे स्ट्रक्चरल बदलाव आएगा जिससे इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में रिफॉर्म्स आगे भी जारी रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जीएसटी रिफॉर्म्स जारी रहेगा जिससे टैक्स का बोझ घटेगा
प्रधानंत्री मोदी ने कहा कि देश में डिफेंस सेक्टर बढ़ रहा है। ऐसा इकोसिस्टम बन रहा है, जिसमें हर कंपोनेंट्स पर 'मेक इन इंडिया' लिखा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को कहा कि जीएसटी के अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स से गरीब लोगों और मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ घटा है। नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि जीएसटी में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स से इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को नए पंख लगेंगे। सरकार मजबूती के साथ इंडस्ट्रीज, ट्रेडर्स और देश के लोगों के साथ खड़ी है। सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को लेकर प्रतिबद्ध है।

1000 रुपये की शर्ट पर टैक्स घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि सिर्फ तीन दिन पहले GST के अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स लागू हुए हैं। इससे स्ट्रक्चरल बदलाव आएगा जिससे इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, "2014 से पहले इतने ज्यादा टैक्स लगते थे कि बिजनेसेज के लिए अपनी कॉस्ट और परिवारों के लिए अपना बजट संभालना मुश्किल हो जाता था। 2014 से पहले 1,000 रुपये कीमत वाली शर्ट पर 170 रुपये टैक्स लग जाता था। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह घटकर 50 रुपये रह गया। 22 सितंबर के बाद संशोधित टैक्स लागू होने के बाद उसी 1000 रुपये की शर्ट पर टैक्स घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया है।"

जीएसटी के रिफॉर्म्स आगे भी जारी रहेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें