प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को कहा कि जीएसटी के अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स से गरीब लोगों और मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ घटा है। नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि जीएसटी में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स से इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को नए पंख लगेंगे। सरकार मजबूती के साथ इंडस्ट्रीज, ट्रेडर्स और देश के लोगों के साथ खड़ी है। सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को लेकर प्रतिबद्ध है।