उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने (IMD) ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, यनम के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 29 और 30 सितंबर को केरल और माहे में भारी बारिश की आशंका जताई है। इधर पहाड़ों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। इस बार हिमाचल में मानसून एक्टिव होने के बाद कमजोर पड़ गया था।