पूरे भारत में इन दिनों मानसून मेहरबान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में हालात बेहद खराब हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने आज (4 अगस्त 2024) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हाल के दिनों में, भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई थीं। जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ था।
वहीं मौसम विभाग ने आज (4 अगस्त 2024) के लिए मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शहर के उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मुंबई में जुलाई महीने की तरह अगस्त के शुरुआती हफ्तों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, नासिक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, पालघर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है, जबकि कुछ इलाकों में तो अत्यधिक बारिश भी हो सकती है। पुणे और सतारा के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मुंबईकरों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। 40-50 मिमी बारिश हो सकती है। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल सकती है।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पूर्वोत्तर भारत में 6 और 7 अगस्त को असम और मेघालय में और 5 अगस्त को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 6-8 अगस्त के दौरान ओडिशा में, 6 अगस्त को पश्चिम बंगाल में, 6 और 7 अगस्त को झारखंड में, 3-10 अगस्त के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। 4 अगस्त को कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 4-5 अगस्त को केरल, माहरे, तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में बादल फटने के बाद आई बाढ़
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। जिससे 114 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जोगिंदरनगर में हुई है जहां 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में 36, कुल्लू में 34, शिमला में 27, लाहौल और स्पीति में 8, कांगड़ा में 7 और किन्नौर जिले में 2 सड़कें बंद हैं।