देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (18 अगस्त) देश के तीन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। केरल में पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इससे पहले शनिवार को केरल के कई इलाको में मूसलाधार बारिश हुई थी। जिससे कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मौसम विभाग ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह धीरे-धीरे बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।
दिल्ली में आज बारिश कम होने के आसार हैं। हालांकि आज (18 अगस्त) दिल्ली में बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात नहीं होगी। अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 19 से 23 अगस्त तक लगभग ऐसा ही मौसम रहने वाला है। एक दो दिन छिटपुट फुहारें गिर सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 26 तक जा सकता है। दिल्ली में 20 अगस्त के बाद भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई है। अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है।
पश्चिम और मध्य भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में बूंदाबांदी हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश
पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां 18 अगस्त यानी आज भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसी जगहों में 18 अगस्त के बाद 19 को भी बारिश का येलो अलर्ट है, हालांकि 20 और 21 अगस्त को मौसम साफ रहेगा। उत्तराखंड और हिमाचल प्रेदश में भी जा मौसम का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। 18 से 21 अगस्त तक वहां भारी बारिश होती रहेगी।