देश भर में भारी बरसात का दौर जारी है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने आज (21 अगस्त) मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, कोंकण और गोवा के साथ-साथ सेंट्रल महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों और तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी- बारिश हो सकती है।
वहीं उत्तराखंड में बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। भारी बरसात की वजह से गांव के ऊपर से मिट्टी और और मलबा बह कर ग्रामीणों के घरों और खेतों में आ गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 अगस्त को मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा। सुबह से ही राजधानी के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से मौसम कूल-कूल हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आज (21 अगस्त) भी दिल्ली में बारिश होने वाली है। IMD के अनुसार राजधानी में आज ही नहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा और अगले हफ्ते राजधानी में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है। दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए येलो लर्ट जारी किया गया है। NCR में हो रही बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है। लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गईं हैं। बारिश के बाद सड़कों का हाल बुरा हो गया है। लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ रहा है।
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को, उत्तराखंड और राजस्थान में 26 अगस्त तक और उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त तक लग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है।
पश्चिम और मध्य भारत में होगी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 21 अगस्त और 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच, महाराष्ट्र में 21 अगस्त और 24 से 26 अगस्त के बीच, छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक, गोवा में 26 अगस्त तक तथा गुजरात में 21 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 21 अगस्त और 24 अगस्त को असम और मेघालय में, 21 अगस्त और 25 अगस्त को नागालैंड में मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।