अगस्त के बाद अब सितंबर के महीने में भी मानसून का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज ( 10 सितंबर 2024) को झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 10-11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा, केरल और माहे में 11 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। भारी बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज (10 सितंबर 2024) आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। जिसकी वजह से मौसम कूल बना रहे हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 117 दर्ज किया गया है। यह मध्यम श्रेणी में आता है। IMD ने इस पूरे सप्ताह राजधानी में बारिश पड़ने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली में बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश क हाल बेहाल
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से कई जिलों के हालात बिगड़ गए हैं। रोजाना हो रही बारिश की वजह से एहतियातन 62 सड़कों को बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश की वजह से बिजली भी गुल हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसलिए लोगों को नदी और तालाब से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यूपी-बिहार में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, अमेठी, हमीरपुर, रायबरेली, बांदा, महोबा और झांसी में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बिहार के रोहतास, पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, जहानाबाद, बांका, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, अरवल और गया, में भी आज ( 10 सितंबर 2024) को झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।