दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। जिसकी वजह से देशभर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 11 सितंबर को मध्यम प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों के लिए आज (11 सितंबर 2024) भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों मे के लिए 12 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तापमान में गिरावट आने से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना दोपहर में झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से दिल्ली के अधिकतम तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। आज राजधानी में काले बादल छाए रहेंगे जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। राजधानी में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस बीच भारी बारिश की वजह से दिल्ली में प्रदूषण में सुधार हुआ है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मध्यम श्रेणी से संतोषजनक श्रेणी में आ गया है।
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में मानसून की बारिश ने तबाही मचा रखी है। आने वाले दिनों में भी राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी हिस्से में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 सितंबर से कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर में अत्यधिक बारिश हो सकती है।