देशभर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरा में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र गहराकर गहरे दबाव में बदल गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की वजह से वलसाड और नवसारी जिलों में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यहां पर पिछले 48 घंटों में लगातार बारिश की वजह से निचले इलाके में पानी भर गया था। इस वजह से यहां लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। जिसके बाद फिर से राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। हालांकि IMD ने 27 और 28 अगस्त को दिल्ली में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज के मौसम की बात करें दिल्ली में आज जन्माष्टमी के दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आज 26 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। इसी तरह के मौसम पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओड़ीशा, गंगा का पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों में भारी से मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है।
आज यूपी में बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मानसून काफी ज्यादा मेहरबान है। जिसकी वजह से यूपी के कई इलाकों में बरसात हो रही है। IMD के अनुसार आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन आदि जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।