Indigo charging Rs 50 as cute charge: बेंगलुरु के एक वकील ने इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यात्रियों से वसूले जाने वाले अलग-अलग तरह के फीस पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए एयरलाइन द्वारा 'Cute Charge' वसूले जाने पर नाराजगी जताई और तीखे सवाल किए। ट्वीट के मुताबिक एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने लखनऊ से बेंगलुरु तक की यात्रा की, जिसके टिकट की कीमत करीब 10,000 रुपये थी। इसमें उनसे 50 रुपये का "क्यूट चार्ज" वसूला गया। वकील के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और इस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।