Get App

Indigo के टिकट में Cute Charge पर यात्री ने जताई नाराजगी, पूछा-क्या हमसे 'क्यूट' दिखने का पैसा लेते हो?

What is Cute Charge: एडवोकेट ने एयरलाइन से सवाल पूछते हुए लिखा, "डियर इंडिगो, यह 'क्यूट फीस' क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने के लिए शुल्क लेते हैं? या आप इसलिए शुल्क लेते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपके एरोप्लेन क्यूट हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 6:11 PM
Indigo के टिकट में Cute Charge पर यात्री ने जताई नाराजगी, पूछा-क्या हमसे 'क्यूट' दिखने का पैसा लेते हो?
What is Cute Charge: बेंगलुरु के एक वकील ने इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यात्रियों से वसूले जाने वाले अलग-अलग तरह के फीस पर सवाल उठाया है।

Indigo charging Rs 50 as cute charge: बेंगलुरु के एक वकील ने इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यात्रियों से वसूले जाने वाले अलग-अलग तरह के फीस पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए एयरलाइन द्वारा 'Cute Charge' वसूले जाने पर नाराजगी जताई और तीखे सवाल किए। ट्वीट के मुताबिक एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने लखनऊ से बेंगलुरु तक की यात्रा की, जिसके टिकट की कीमत करीब 10,000 रुपये थी। इसमें उनसे 50 रुपये का "क्यूट चार्ज" वसूला गया। वकील के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और इस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एडवोकेट ने Indigo से पूछे ये सवाल

एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने एयरलाइन से सवाल पूछते हुए लिखा, "डियर इंडिगो, यह 'क्यूट फीस' क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने के लिए शुल्क लेते हैं? या आप इसलिए शुल्क लेते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपके एरोप्लेन क्यूट हैं?" उन्होंने यूजर डेवलपमेंट फीस और एविएशन सिक्योरिटी फीस जैसे अन्य चार्जेज को लेकर भी एयरलाइन से सवाल पूछे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें