Health Tips: प्राचीन काल से ही हम हर्ब्स का प्रयोग कई सारी बीमारियों से लड़ने में कर रहें हैं। ऐसी ही एक हर्ब है व्हीटग्रास (Wheatgrass) यानी गेहूं के जवारे। यह एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। व्हीटग्रास को गेहूं का पौधा कहा जाता है। इसे खाने, पीने और यहां तक की डाइटेरी स्पलीमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसे सामान्य तापमान में उगाया जा सकता है। इसमें मैग्रीशियम, विटामिन A, C, E, K और फाइबर्स जैसे जरूरी तत्व पाए जाते हैं। यह कैंसर, एनीमिया जैसी कई बीमारियों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।