CISF की एक महिला जवान ने गुरुवार को गुस्से में आकर एक्ट्रेस और पहली बार सांसद बनीं कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। कांस्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। घटना के समय वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात थीं। न्यूज एजेंसी ANI ने मोहाली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल पर IPC की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दरअसल ये घमासान तब शुरू हुआ, जब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा के लिए चुनी गईं और वो आज हो चुकी NDA की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को दिल्ली आ रही थीं।
कुलविंदर कौर ने कंगना को क्यों मारा थप्पड़?
कांस्टेबल कुलविंदर किसान विरोध प्रदर्शन पर कंगना रनौत के बयानों को लेकर उनसे नाराज नजर आ रही हैं। उन्हें घटना के तुरंत बाद सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है।
कुलविंदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा है, "कंगना ने बयान दिया कि 100-200 रुपए के लिए किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय, मेरी मां भी उस प्रदर्शन में बैठी थीं।"
इसके अलावा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी प्रोवाइड करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
कुलविंदर कौर 2009 में CISF में शामिल हुईं और 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फोर्स के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप के साथ हैं। अधिकारियों ने कहा कि फोर्स में अब तक उनके खिलाफ कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है। कुलविंदर के पति भी उसी एयरपोर्ट पर तैनात हैं।
घटना के बाद कंगना ने अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो भी जारी किया था और कहा था कि वे सुरक्षित हैं। फिर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए, बताया कि जब वो दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रही थी, तब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर क्या हुआ।
कंगना ने वीडियो बना कर बताया क्या हुआ
दिल्ली पहुंचने के बाद X पर पोस्ट किए गए "पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली बढ़ोतरी" टाइटल से एक वीडियो बयान में, "क्वीन" अभिनेता ने कहा कि वो सुरक्षित और ठीक हैं।
उन्होंने कहा, "उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वो किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता ये है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है... हम उससे कैसे निपटेंगे?"
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं। वो दिल्ली पहुंच चुकी हैं और संसद भवन में NDA की बैठक में भी शामिल हुईं।