Vadodara Hit And Run Case: गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार (13 मार्च) रात लॉ के एक छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि यह दुर्घटना होलिका दहन के दिन देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई। हादसे के बाद कार चालक 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह नशे में कार चलाने का मामला हो सकता है। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चौरसिया नशे की हालत में लग रहा था। हादसे के बाद वह कार से बाहर आने के बाद चिल्ला रहा था। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है। जो दुर्घटना के समय स्कूटर चला रही थी।
उन्होंने कहा, "कार उसके दोस्त मीत चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। चौरसिया ने मुक्तानंद चौराहे की ओर जाते समय पूरी रफ्तार से कार चलाई। इस दौरान कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।" रिपोर्ट के मुताबिक, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए वीडियो में Volkswagen कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वीडियो में चौहान कार से बाहर आने के बाद दुर्घटना के लिए चौरसिया को दोषी ठहराता नजर आ रहा है।
वीडियो में चौरसिया को वहां खड़े लोग पीटते दिखे जा सकते हैं जिन्होंने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी और सवारों को गिरा दिया। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए ले गई और फिर रुक गई।
राहगीरों ने दुर्घटना के बाद के वीडियो को अपने फोन में कैद कर लिया, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि चौरसिया दोपहिया वाहन से टकराने के बाद कार से बाहर निकला और 'निकिता, निकिता...' चिल्लाया। फिर इधर-उधर घूमने लगा। इसके बाद वह 'एक और राउंड (Another Round), एक और राउंड!' चिल्लाया और फिर 'ओम नमः शिवाय' का दो बार जाप किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
घटना के बाद सामने आए वीडियो में लोगों ने उसे पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा है कि कार से निकला दूसरा युवक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करता है और कहता है- मैंने कुछ नहीं किया.... उसने किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से चल रही थी। चालक ने तेज मोड़ लिया, जिससे कार दोपहिया वाहन से टकरा गई।
चौरसिया एक Volkswagen Virtus GT Plus ब्लैक कार चला रहा था, जिसका नंबर प्लेट GJ06RA687 था। पुलिस ने पत्रकारों से कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला चौरसिया लॉ स्टूडेंट है। वह यहां 'पेइंग गेस्ट' में रहता है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच के अनुसार, वह वडोदरा में एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी में पढ़ता है। उसके पिता बनारस में ही कारोबारी हैं।