Google अपने कर्मचारियों को क्यों देता है फ्री खाना समेत अन्य सुविधाएं? CEO सुंदर पिचाई ने बताया

Google के कर्मचारियों को कंप्रिहेंसिव हेल्थ इश्योरेंस का भी लाभ मिलता है, जिसमें मेडिकल, डेंटल और विजन कवरेज के साथ-साथ वेलनेस प्रोग्राम और ऑन-साइट फिटनेस सेंटर शामिल हैं। कंपनी बेहतर सैलरी, रिटायरमेंट प्लान, स्टॉक ऑप्शन और फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विसेज भी देती है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी देती है।

दिग्गज टेक कंपनी Google अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी देता है। इसके कर्मचारियों को फ्री खाने से लेकर सोने की जगह और मेडिटेशन के लिए भी समय मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले फ्री खाने पर बात की। पिचाई ने कहा कि यह महज एक सुविधा नहीं है बल्कि इसके चलते कर्मचारियों में क्रिएटिविटी बढ़ती है और कम्युनिटी का निर्माण होता है। पिचाई ने कहा कि उनके कई इनोवेटिव आइडिया कंपनी के कैफे में इनफॉर्मल डिस्कशन से पैदा हुए हैं और इसलिए ये अहम हैं।

पिचाई ने बताया, फ्री खाना देने की क्या है वजह?

पिचाई का मानना ​​है कि एम्प्लॉई-फ्रेंडली बेनिफिट्स और इनिशिएटिव शुरू करने से वर्क-प्लेस की डायनामिक पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे होने वाले लाभ लागत से कहीं ज्यादा हैं। पिचाई ने "द डेविड रुबेनस्टीन शो: पीयर टू पीयर कन्वर्सेशन्स" पर एक इंटरव्यू में यह बात कही। फ्री खाने के अलावा Google अपने कर्मचारियों को और भी कई तरह की सुविधाएं देता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग गूगल में नौकरी करना चाहते हैं। बता दें कि Google में 1,82,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।


Google के कर्मचारियों को मिलती है ये सुविधाएं

गूगल के कर्मचारियों को कंप्रिहेंसिव हेल्थ इश्योरेंस का भी लाभ मिलता है, जिसमें मेडिकल, डेंटल और विजन कवरेज के साथ-साथ वेलनेस प्रोग्राम और ऑन-साइट फिटनेस सेंटर शामिल हैं। कंपनी बेहतर सैलरी, रिटायरमेंट प्लान, स्टॉक ऑप्शन और फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विसेज भी देती है। Google में कर्मचारियों को फ्लेक्सिबल रिमोट वर्क ऑप्शन भी मिलते हैं।

Google को सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की तलाश

नए कर्मचारियों की तलाश करते समय Google के पास एक स्पष्ट विजन है। पिचाई ने कहा, "अगर आप इंजीनियरिंग में हैं, तो हम वास्तव में अच्छे प्रोग्रामर की तलाश कर रहे हैं, ऐसे लोग जो कंप्यूटर साइंस को अच्छी तरह समझते हैं और सीखने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, खुद को नई परिस्थितियों में लागू करते हैं और अच्छा करते हैं।" सीईओ का कहना है कि कंपनी 'सुपरस्टार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों' की तलाश में है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2024 6:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।