Wireless Electricity: कल्पना कीजिए कि कभी आप सोकर उठें और आपके घर के सामने लगा बिजली का खंभा गायब हो। डरिए नहीं, इन बेतरतीब ढंग से उलझे बिजली के तारों के गायब होने के बावजूद भी आपके घर में बिजली की सप्लाई चालू रहेगी। दअसल, हरियाणा के हिसार में जल्द ही यह सीन आपको नजर आ सकता है। हिसार अब वायरलेस बिजली सप्लाई वाला सिटी बन जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project) के तहत जल्द ही यह काम शुरू किया जाएगा। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने भी इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है। यह दावा हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ.कमल गुप्ता ने किया है।
