भारत वन डे विश्व कप (ICC World Cup 2023) के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। सारी टीमें इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। विश्व कप को देखते हुए भारत में होटल की बुकिंग और फ्लाइट के टिकट के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। वर्ल्ड कप के मैच देश के 10 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में आयोजित कराए जाएंगे।