आज की व्यस्त जिंदगी में हर कोई समय की दौड़ में उलझा हुआ है। ऑफिस के काम, ऑनलाइन मीटिंग्स, मोबाइल और लैपटॉप के लंबे घंटे, और समय पर खाना न खाने की आदतें धीरे-धीरे हमारे पाचन तंत्र को कमजोर कर रही हैं। अक्सर लोग जल्दी में जंक फूड या बहुत तेल-चिकनाई वाला खाना खा लेते हैं, और पानी भी कम पीते हैं। इन सबका सीधा असर पेट पर पड़ता है और कब्ज जैसी समस्या आम हो जाती है। शुरुआत में ये सिर्फ असुविधा लगती है, लेकिन धीरे-धीरे पेट भारी महसूस करना, गैस बनना, पेट दर्द और थकान जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं।