Get App

Yoga For Constipation: पुरानी से पुरानी कब्ज को फटाफट दूर करेंगे ये 3 आसान योगासन, पेट होगा हल्का और मिलेगा आराम

Yoga For Constipation: आज की तेज-तर्रार जिंदगी में कब्ज (Constipation) एक आम समस्या बन चुकी है। गलत खान-पान, पानी कम पीना, लंबे समय तक बैठना और तनाव पेट की गति को धीमा कर देते हैं। इससे पेट भारी, गैस, ऐंठन और असहजता होती है। रोजाना कुछ आसान योगासन अपनाकर कब्ज को कम किया जा सकता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:30 AM
Yoga For Constipation: पुरानी से पुरानी कब्ज को फटाफट दूर करेंगे ये 3 आसान योगासन, पेट होगा हल्का और मिलेगा आराम
Yoga For Constipation: वज्रासन पाचन तंत्र को स्ट्रॉन्ग बनाता है और कब्ज को कम करने में मदद करता है।

आज की व्यस्त जिंदगी में हर कोई समय की दौड़ में उलझा हुआ है। ऑफिस के काम, ऑनलाइन मीटिंग्स, मोबाइल और लैपटॉप के लंबे घंटे, और समय पर खाना न खाने की आदतें धीरे-धीरे हमारे पाचन तंत्र को कमजोर कर रही हैं। अक्सर लोग जल्दी में जंक फूड या बहुत तेल-चिकनाई वाला खाना खा लेते हैं, और पानी भी कम पीते हैं। इन सबका सीधा असर पेट पर पड़ता है और कब्ज जैसी समस्या आम हो जाती है। शुरुआत में ये सिर्फ असुविधा लगती है, लेकिन धीरे-धीरे पेट भारी महसूस करना, गैस बनना, पेट दर्द और थकान जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं।

कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये क्रॉनिक समस्या में बदल सकती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी दिनचर्या और पाचन तंत्र पर ध्यान दें और कब्ज से बचाव के लिए सही उपाय अपनाएं।

योग

कई बार दवाइयां और सप्लीमेंट्स केवल अस्थायी राहत देते हैं, जबकि योगासन पेट और आंत के कार्य को सुधारकर लंबे समय तक फायदा पहुंचाते हैं। नियमित योग से मल त्याग आसान होता है, पाचन सुधारता है और पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें