कर्नाटक के उडुपी का एक किसान इन सुर्खियों में छाया हुआ है। किसान ने फसल उगाई है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। किसान ने जापानी किस्म का आम मियाज़ाकी के कई पेड़ लगाए हैं। इन आमों की कीमत करीब 3 लाख रुपये प्रति किलो है। किसान का नाम जोसेफ लोबो है और ये शंकरपुर के रहने वाले हैं। जोसेफ लोबो ने घर की अपनी छत पर जापानी आम की एक दुर्लभ प्रजाति उगाने में सफलता हासिल की है। यह मार्केट में मिलने वाले अन्य आमों से काफी जुदा है। यह अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।