नहीं रहा अब 'Zomato', सच में कंपनी ने बदल दिया अपना नाम? जानें क्या जानकारी आई सामने

Zomato Name Change: जोमैटो के नाम को बदलकर Eternal Ltd कर दिया गया है। इस पर कंपनी की तरफ से मोहर भी लग चुकी है, ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या कंपनी का नाम बदलने से Zomato का ब्रांड और लोगो भी बदल जाएगा और क्या लोगों को मोबाइल पर इस फूड डिलीवरी कंपनी का नया नाम देखने को मिलेगा? कंपनी ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Zomato Name Change : जोमैटो को बदलकर किया गया Eternal

Zomato Name Change : फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है। अब यह कंपनी Eternal Ltd नाम से जानी जाएगी। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर Eternal Ltd हो जाएगा। हालांकि, ग्राहकों के लिए Zomato ब्रांड नेम, ऐप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुद इस बात की जानकारी दी कि Zomato ब्रांड नेम, ऐप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप को Zomato के नाम से ही जाना जाएगा।

अब नए नाम से दिखेगा Zomato? जानें

जोमैटो ने साफ कर दिया कि ऐप का नाम नहीं बदलेगा। एक्स पर पोस्ट करते हुए कंपनी ने लिखा, "दोस्तों, इटरनल हमारी मूल कंपनी का नाम है, लेकिन ऐप का नाम जोमैटो ही रहेगा।" ज़ोमैटो के नाम बदलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। बता दें कि गुरुवार को जोमैटो ने ऐलान किया कि वह अपना नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर रहा है। कंपनी अब सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं रहना चाहती इसलिए उसने ये फैसला किया है। सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने शेयर होल्डर्स को लिखे नोट में कहा कि, नया नाम कंपनी के बड़े सपनों और अलग-अलग बिजनेस में विस्तार की दिशा को दर्शाता है।


उन्होंने बताया कि जब जोमैटो ने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट खरीदा था, तब से इटरनल नाम का आंतरिक रूप से इस्तेमाल हो रहा था। अब इसे आधिकारिक नाम बनाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कंपनी सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं रहना चाहती और दूसरे बिजनेस भी बढ़ा रही है।

बता दें कि गुरुवार को जब कंपनी ने अपना नाम बदलने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखने को मिले थे। एक ने लिखा, जोमैटो 'इटरनल' बन गया और ग्राहक एवेंजर्स", तो दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, "असल में कहना चाहिए था—रिफंड हमेशा के लिए लंबित रहेगा!" वहीं, किसी ने इसे रिश्तों से जोड़ते हुए मजाक किया, "अब मेरी फूड डिलीवरी और रिलेशनशिप स्टेटस एक जैसा हो गया—हमेशा आने वाला, लेकिन कभी पक्का नहीं!

भले ही कंपनी का नाम अब इटरनल लिमिटेड हो गया है, लेकिन ज़ोमैटो ऐप और उसका फूड डिलीवरी सर्विस पहले जैसी ही बनी रहेगी। इसका मतलब है कि यूजर्स के लिए कुछ नहीं बदलेगा। नाम बदलने का यह फैसला ज़ोमैटो की भविष्य की योजना का हिस्सा है, जहां वह सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित न रहकर नए बिजनेस में भी आगे बढ़ना चाहती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 07, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।