Credit Cards

यूएई की नजर भारतीय बैंक पर, अरबों डॉलर का आएगा निवेश, यहां तक पहुंच चुकी है बात

यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की हालिया भारत यात्रा के बाद अब सामने आ रहा है कि वहां के एक बैंक की नजर एक भारतीय बैंक पर है। इसे लेकर अरबों डॉलर का सौदा हो सकता है। यह खुलासा यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने किया। जानिए यह कौन सा बैंक है जिस पर यूएई के बैंक की नजर है?

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
बैंकिंग डील पर ऐसे समय में बातचीत हो रही है, जब हाल ही में यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालेद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भारत आए थे। (File Photo- Pexels)

यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की हालिया भारत यात्रा के बाद अब सामने आ रहा है कि वहां के एक बैंक की नजर एक भारतीय बैंक पर है। इसे लेकर अरबों डॉलर का सौदा हो सकता है। यह खुलासा यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में किया। हालांकि मार्केट की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने यह नहीं बताया कि किस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह बातचीत हो रही है। यूएई के राजदूत के मुताबिक बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। इसके तहत भारतीय बैंक में अरबों डॉलर का निवेश हो सकता है जो दोनों देशों के बीच बढ़ती आर्थिक साझेदारी को दिखाता है।

कुछ मुद्दों को जल्द सुलझाने की बताई जरूरत

यूएई के राजदूत ने कहा कि बैंकिंग निवेशक बड़ा मौका है लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे ऐसे हैं, जो अभी सुलझे नहीं हैं और इनका सौदे पर आगे बढ़ने से पहले सुलझाना जरूरी है। हालांकि वह पॉजिटिव दिख रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच के संबंधों को लेकर कहा कि यूएई भारत के लिए दूसरी सबसे एक्सपोर्ट कंट्री, तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर और चौथा सबसे बड़ा निवेशक है। उन्होंने आगे कहा कि यूएई के क्राउन प्रिंस और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच पोर्ट्स, रिन्यूएबल एनर्जी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी समेत कई सेक्टर्स को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा दवाईयों, लॉजिस्टिक्स और सुपरकंप्यूटिंग पर भी चर्चा हुई। राजदूत ने कहा कि भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को लेकर यूएई प्रतिबद्ध है और यूएई की फूड सिक्योरिटी को लेकर भारत।


यूएई के क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी की हाल में हुई थी मुलाकात

इस बैंकिंग डील पर ऐसे समय में बातचीत हो रही है, जब हाल ही में यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालेद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भारत आए थे। इस दौरे पर उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फाइनेंस, ट्रेड और इंफ्रा समेत कई सेक्टर्स में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत की। यह मुलाका नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई थी।

इंडियन एयरलाइंस के हाईजैक विमान में सवार था यह शख्स, कुछ होता तो हिल जाती 90% देशों की इकॉनमी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।