Uddhav Thackeray in NDA: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में अब सिर्फ एक दिन बचे हैं और कल यानी मंगलवार 4 जून को यह तय हो जाएगा कि अगली बार सरकार किसकी बनेगी। उससे पहले ही महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा ने अपने एक बयान के जरिए रविवार को राजनीतिक बहस तेज कर दी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में बीजेपी गठबंधन एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। रवि राणा ने सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में कहा कि एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह के 20 दिनों के भीतर उद्धव ठाकरे पीएम मोदी की सरकार में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
'Uddhav Thackeray के लिए हमेशा खुले हैं NDA के दरवाजे'
रवि राणा ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना और अजीत पावर के एनसीपी से बाहर जाने के बारे में उन्होंने पहले ही कह दिया था और बाद में ऐसा ही हुआ। रवि का कहना है कि इस बार भी उन्हें लगता है कि वह सही हैं। रवि राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा खुले हैं क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं। रवि को यकीन है कि उद्धव इस अवसर का उपयोग एनडीए में वापस आने के लिए करेंगे।
क्या एनडीए से हाथ मिलाएंगे उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे विपक्ष के I.N.D.I.A. ब्लॉक के सात मजबूती से खड़े हैं लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में तब खलबली मच गई, जब पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया था। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह अपने प्रति बालासाहेब ठाकरे के प्यार और स्नेह को कभी नहीं भूल सकते। पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा बालासाहेब ठाकरे के आभारी रहेंगे और कभी भी उनके खिलाफ नहीं बोल सकते हैं और कहा कि अगर उद्धव मुसीबत में होंगे तो वह उनकी मदद करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। पीएम मोदी के इस बयान के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भले ही दरवाजे खुले हों, जो करना है करिए, लेकिन वह एनडीए में नहीं शामिल होंगे। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में शामिल होने की कोई जरूरत भी नहीं रहेगी क्योंकि एनडीए जल्द ही सत्ता में नहीं होगी।