Credit Cards

OYO new Rules: OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन, यूपी के इस शहर में लागू होगा नई चेक-इन पॉलिसी

OYO ने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब अविवाहित कपल्स को OYO के होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी। यदि इस नीति का प्रभाव अच्छा रहता है, तो कंपनी इसे अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार कर सकती है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन

OYO Check-In Rules: भारत में OYO होटल्स न केवल युवाओं में लोकप्रिय है, बल्कि देश के हर शहरों में इसकी मांग बहुत अधिक रहती है। वहीं OYO को लेकर लोगों के बीच के आम धारण है कि इसमें अनमैरिड कपल्स सबसे ज्यादा जाते हैं। साल 2025 के शुरुआत में OYO ने इस धारणा को बदलने के लिए एक नया कदम उठाया है। OYO के नए नियम के मुताबिक, अनमैरिड कपल अब रूम बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि OYO ने हाल ही में अपने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है और यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लागू होगा।

OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री हुई बैन

OYO ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से नए दिशा-निर्देश पेश किए हैं। नए नियम में कहा गया है कि  OYO होटलों में अनमैरिड कपल अब चेक-इन नहीं कर सकते। दरअसल, OYO ने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए ये नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब अविवाहित कपल्स को OYO के होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी। OYO के अधिकारियों ने बताया कि अब जो भी कपल्स होटल बुक करेंगे, उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग के दौरान वैध कागजात दिखाने होंगे। इस कदम का उद्देश्य स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं और कानून व्यवस्था का पालन करना है। OYO ने अपने साझीदार होटलों को यह अधिकार दिया है कि वे अपने विवेक के आधार पर कपल की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं।


यूपी के इस शहर से लागू होगा नियम

OYO ने अपने साझीदार होटलों को मेरठ में इस नीति को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, यदि इस नीति का प्रभाव अच्छा रहता है, तो कंपनी इसे अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार कर सकती है। OYO को पहले मेरठ समेत कुछ अन्य शहरों से नागरिक समाज समूहों से प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की गई थी। कंपनी ने कहा कि इस नए नियम का उद्देश्य बाकी लोगों के लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना है।

OYO ने इसलिए उठाया ये कदम

OYO उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रमुख, पवस शर्मा ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, "OYO सुरक्षित और जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और निजी अधिकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम कानून और नागरिक समाज समूहों के साथ काम करने की जिम्मेदारी को भी समझते हैं। हम इस नीति और इसके प्रभाव की समय-समय पर समीक्षा करेंगे।" कंपनी ने कहा कि यह पहल पुरानी धारणा को बदलने के लिए लाया गया है। ये नियम परिवारों, छात्रों, बिजनेस, धार्मिक और सोलो ट्रैवल करने वाले के लिए सुरक्षित अनुभव देने लिए लाए हैं। इसके अलावा यह नियम ब्रांड की छवि सुधारने के लिए लाया जा रहा है।

BPSC Protest: बिहार के गांधी मैदान में सुबह-सुबह से बवाल, प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, देखें वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।