Credit Cards

यूपी STF ने सवा लाख के इनामी गुफरान को एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या और लूट समेत 13 मामलों में थी तलाश

पुलिस ने बताया कि कौशांबी जिले के समदा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कौशांबी में सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ के दौरान गुफरान को गोली लगी। इसके बाद अपराधी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुफरान के खिलाफ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
यूपी पुलिस की ओर से उस पर सवा लाख रुपये का इनाम घोषित था

उत्तर प्रदेश (UP) में माफियाओं के खिलाफ STF की कार्रवाई जारी है। इस क्रम में यूपी का एक वांछित अपराधी सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश गुफरान (Gufran) एनकाउंटर में ढेर हो गया है। मंगलवार सुबह 1,25,000 रुपये के इनामी गुफरान को STF की टीम ने घेर लिया और इसके बाद एनकाउंटर में उसे मार गिराया। पुलिस ने बताया कि कौशांबी जिले के समदा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कौशांबी में सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ के दौरान गुफरान को गोली लगी। इसके बाद अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुफरान के खिलाफ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं।

यूपी STF हत्या और लूट समेत कई गंभीर मामलों में गुफरान की तलाश चल रही थी। उसके खिलाफ यूपी के विभिन्न जिलों में 13 से अधिक केस दर्ज थे। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस को गुफरान के कौशांबी जिले में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद STF ने जाल बिछाया और उसमें गुफरान फंस गया। बता दें कि यूपी सरकार की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में STF को बड़ी सफलता मिली है।

कौशांबी के SP ब्रिजेश श्रीवास्तव ने कहा, "आज सुबह समदा क्षेत्र में लखनऊ STF टीम के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इसकी पहचान गुफरान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में इसके विरुद्ध हत्या और लूट के 13 मुकदमें दर्ज हैं। उस पर 1,25,000 रुपए का इनाम था।" अधिकारी ने बताया कि ये मुठभेड़ कौशांबी के मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ के साथ हुई।


मृतक बदमाश गुफरान थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला था। उस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास के 7 अभियोग में मुकदमे दर्ज थे। साथ ही कई जनपदों को पुलिस का उसकी तलाश थी। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद गुफरान पर ADG जोन प्रयागराज द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था, जबकि जनपद सुल्तानपुर में उस पर 25,000 का इनाम घोषित था।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, देशभर के 6 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

पुलिस को आरोपी के पास से एक कारबाइन 9 MM, एक पिस्तौल 32 बोर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गुफरान ने 24 अप्रैल को प्रतापगढ़ में सरेशाम ज्वेलर को गोली मारकर लूटपाट की थी। लूट के बाद वीडियो में फायरिंग करता दिख रहा शख्स गुफरान बताया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।