जून 2024 तिमाही में शहरी बेरोजगारी में मामूली गिरावट, लेकिन महिला बेरोजगारी दर बढ़ी

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शहरी बेरोजगारी में मामूली गिरावट देखने को मिली। सरकार की तरफ से 16 अगस्त को जारी सर्वे के मुताबिक, जून 2024 तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर 6.6 पर्सेंट थी, जो इससे पिछली तिमाही में 6.7 पर्सेंट रही। यह सर्वे सांख्यिकी और कार्याक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है। संबंधित अवधि में पुरुष बेरोजगारी दर घटकर 5.8 पर्सेंट हो गई, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 6.1 पर्सेंट था

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में महिला बेरोजगारी दर बढ़कर 9.1 पर्सेंट हो गई।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शहरी बेरोजगारी में मामूली गिरावट देखने को मिली। सरकार की तरफ से 16 अगस्त को जारी सर्वे के मुताबिक, जून 2024 तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर 6.6 पर्सेंट थी, जो इससे पिछली तिमाही में 6.7 पर्सेंट रही। यह सर्वे सांख्यिकी और कार्याक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है। संबंधित अवधि में पुरुष बेरोजगारी दर घटकर 5.8 पर्सेंट हो गई, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 6.1 पर्सेंट था। हालांकि, इस दौरान महिला बेरोजगारी दर बढ़कर 4 तिमाहियों के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

जून 2024 तिमाही में शहरी बेरोजगारी कम हुई

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में महिला बेरोजगारी दर बढ़कर 9.1 पर्सेंट हो गई। इस दौरान महिलाओं के लिए कार्यबल भागीदारी भी घटकर 25.2 पर्सेंट हो गई, जो इससे पिछले महीने 25.6 पर्सेंट थी। हालांकि, यह 25 पर्सेंट के ऊपर बनी रही। लगातार तीन तिमाही से यह आंकड़ा 25 पर्सेंट के ऊपर बना हुआ है। दूसरी तरफ, पुरुष कार्यबल भागीदारी दर बढ़कर 74.7 पर्सेंट हो गई, जो पिछली तिमाही में 74.4 पर्सेंट थी।

रेगुलेटर जॉब्स वाले स्टाफ की बढ़ रही संख्या -अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत यह है कि रेगुलर सैलरी वाले स्टाफ की संख्या बढ़ रही है। यह बेहतर रोजगार की तरफ इशारा करता है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेगुलर सैलरी वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर 49 पर्सेंट हो गया, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 48.7 पर्सेंट था। इस दौरान रेगुलर सैलरी वाले पुरुषों का प्रतिशत 47.5 पर्सेंट से थोड़ा सा घटकर 47.4 पर्सेंट हो गया। इस दौरान महिला बेरोजगारी दर 1.7 पर्सेंट बढ़कर 54 पर्सेंट हो गई।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2024 9:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।