Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express train) शुरू की जा सकती है। इंडियन रेलवे की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। यह 8 कोच की वंदे भारत ट्रेन हो सकती है। यह एक्सप्रेस अयोध्या होते हुए गोरखपुर को जोड़ेगी। राज्य में सेमी हाई स्पीड ट्रेन का यह पहला मिनी वर्जन होगा। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों को एक साथ जोड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।