केरल के वायनाड में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है... कहीं गांव बह गया, सड़के और पुल पानी में समा गए और नदियों में पानी के बहाव में बहती दिखीं लाशें.. दक्षिणी राज्य के एक हिस्से से कुछ ऐसी ही खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। जैसे ही वायनाड में मूसलाधार बारिश हुई, चूरलमाला गांव का एक बड़ा हिस्सा बह गया। ये शहर के सबसे भीषण भूस्खलन में से एक है। बचावकर्मी, जिन्हें जिंदा बचे लोगों की मदद के लिए लगाया गया था, उनका कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि इस आपदा का कितना ज्यादा असर पड़ा है या पड़ेगा।