उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। राजस्थान में बारिश से लोगों के हाल-बेहाल हैं। इधर राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज (13 सितंबर) भी दिल्ली-NCR में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। ट्रैफिक जाम लग गया है। इससे लोगों को आवाजाही में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।