Get App

Weather Updates: 1 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय भारी बारिश का अनुमान जताया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2021 पर 11:26 AM
Weather Updates: 1 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने रविवार को मौसम अलर्ट जारी किया है। इसमें अगले पांच दिनों के दौरान 1 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है।

अपने ताजे अपडेट में मौसम विभाग ने कहा है कि तेज नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अरुणाचल प्रदेश में 27 और जून को, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 और 1 जुलाई को भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

IMD ने एक ट्वीट कर कहा है कि 28 से 30 जून के दौरान असम और मेघालय में और 30 से 1 जुलाई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि 1 और 2 जुलाई के आसपास उत्तरी बिहार, उत्तरी यूपी और उत्तराखंड के तलहटी क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से नम हवाओं के चलने की उम्मीद है। जिससे इन इलाकों की नदियों जल स्तर बढ़ जाएगा।

वहीं अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और आसपास के मध्य भारत (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा) के ज्यादातर हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली गिरने के आसार हैं। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। IMD ने ये भी कहा है कि अगले 6-7 दिनों में राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के बाकी हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों के बनने की संभावना नहीं है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें