Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज भव्यता के साथ हुई। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। देश-दुनिया से नामचीन हस्तियां, संत और आध्यात्मिक गुरु इस प्रमुख धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं आध्यात्मिक समागम के बीच हर्षा रिछारिया नाम की एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इन साध्वी को 'महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी' कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये साध्वी जिनकी महाकुंभ में काफी चर्चा है।