Get App

एंकरिंग छोड़ बनीं साध्वी और अब पहुंची महाकुंभ, कौन हैं हर्षा रिछारिया? इनकी असली कहानी जान लीजिए

महाकुंभ के आगाज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक साध्वी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर हजारों लोग कमेंटा कर रहे हैं और इन साध्वी के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं। आईं इन साध्वी को सोशल मीडिया पर सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 8:12 PM
एंकरिंग छोड़ बनीं साध्वी और अब पहुंची महाकुंभ, कौन हैं हर्षा रिछारिया? इनकी असली कहानी जान लीजिए
महाकुंभ के आगाज के साथ ही एक साध्वी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज भव्यता के साथ हुई। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। देश-दुनिया से नामचीन हस्तियां, संत और आध्यात्मिक गुरु इस प्रमुख धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं आध्यात्मिक समागम के बीच हर्षा रिछारिया नाम की एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इन साध्वी को 'महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी' कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये साध्वी जिनकी महाकुंभ में काफी चर्चा है।

साध्वी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि तेजस्वी साध्वी रथ पर बैठी हैं और एक रिपोर्टर उनसे उनकी सुंदरता और इस जीवन को चुनने के पीछे के कारण के बारे में सवाल पूछ रहा है। उनसे पूछा गया कि इतनी खूबसूरत होने के बावजूद उन्होंने साध्वी बनना क्यों चुना। इस सवाल पर उनका सुंदर जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने बताया, "मैं उत्तराखंड से हूँ और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूँ।" अपनी सुंदरता के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने जो कुछ भी करने की ज़रूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया। मैंने आंतरिक शांति के लिए साध्वी का जीवन चुना।" उन्होंने आगे बताया कि वह 30 साल की हैं और पिछले दो सालों से साध्वी के रूप में रह रही हैं।

कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें