Get App

UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में योगी सरकार! बिजली दरों में हो सकती है कमी

उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद बिजली दरों में कमी कराने के लिए सक्रिय हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 1:08 PM
UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में योगी सरकार! बिजली दरों में हो सकती है कमी
इस बार बिजली की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी राहत दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद बिजली दरों में कमी कराने के लिए सक्रिय हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इस बार बिजली की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि बिजली की दरों में थोड़ी बहुत इजाफा होगा, क्योंकि कंपनियों का कहना है कि उन्हें घाटा हो रहा है। फिलहाल, अभी तक कंपनियों ने अपने प्रस्ताव में बिजली की दरों को बढ़ाने का जिक्र नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनियों के रवैये से साफ हो गया है कि वे उपभोक्ता परिषद की बिजली दरों में कमी की याचिका पर कोई जवाब नहीं देंगी। वर्मा ने गुरुवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अब आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 20,596 करोड़ रुपये के एवज में दरों में कमी करे।

ये भी पढ़ें- Covid-19: महज 20 दिनों में 2 बार कोरोना से संक्रमित हुई महिला, चौथी लहर की टेंशन के बीच साइंटिस्टों ने दी सख्त चेतावनी

वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार को भी आगे आकर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत नियामक आयोग को बिजली दरों में कमी का निर्देश देना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले को देखेंगे और उस आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें