उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी राहत दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद बिजली दरों में कमी कराने के लिए सक्रिय हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इस बार बिजली की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि बिजली की दरों में थोड़ी बहुत इजाफा होगा, क्योंकि कंपनियों का कहना है कि उन्हें घाटा हो रहा है। फिलहाल, अभी तक कंपनियों ने अपने प्रस्ताव में बिजली की दरों को बढ़ाने का जिक्र नहीं किया है।