राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में लोगों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में Zoho फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू अपने परिवार के साथ राम नगरी पहुंचे। वेंबू ने बताया कि उनकी मां राम की काफी बड़ी भक्त हैं। एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखते हैं कि अयोध्या में अपनी अम्मा जानकी और अपने भाई कुमार और उसकी पत्नी अनु के साथ। अम्मा जीवन पर्यंत राम की काफी बड़ी भक्त रही हैं। यहां पर आकर अच्छा लगा। जय श्री राम!