Get App

Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू परिवार संग पहुंचे अयोध्या, सामने आई तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देशभर के बड़े बिजनेसमैन शामिल होने वाले हैं। ऐसे में जोहो के फाउंडर भी अपने पूरे परिवार समेत इस खास उत्सव में पहुंचे। उन्होंने इस खास अवसर पर शामिल होने के लिए खुशी जाहिर की। बताया कि उनकी मां ने अफना पूरा जीवन राम की भक्ति को समर्पित किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2024 पर 4:37 PM
Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू परिवार संग पहुंचे अयोध्या, सामने आई तस्वीरें
@svembu के अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में लोगों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में Zoho फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू अपने परिवार के साथ राम नगरी पहुंचे। वेंबू ने बताया कि उनकी मां राम की काफी बड़ी भक्त हैं। एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखते हैं कि अयोध्या में अपनी अम्मा जानकी और अपने भाई कुमार और उसकी पत्नी अनु के साथ। अम्मा जीवन पर्यंत राम की काफी बड़ी भक्त रही हैं। यहां पर आकर अच्छा लगा। जय श्री राम!

अयोध्या की यात्रा ना करने के दिए निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें