शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों के जारी गिरावट के बीच इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO मार्केट में हलचलें कुछ कम हो गई हैं। हालांकि Citi के इनवेस्टमेंट बैंकिंग हेड राहुल सराफ का कहना है कि 2025 में IPO मार्केट 2024 से भी बड़ा हो सकता है। 7 मार्च को मुंबई में आयोजित 'मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट' में कहा, " अगले 12 महीनों में करीब ₹1.5 लाख करोड़ के IPO पाइपलाइन में हैं, जो पहले से ही मंजूर किए जा चुके हैं, सॉफ्ट-मैंडेटेड हैं या जल्द ही आने वाले हैं।" हालांकि उन्होंने इसके साथ ही यह भी स्वीकार किया कि शेयर बाजार में इस समय अस्थिरता है। ऐसे में कई कंपनियां IPO की टाइमिंग पर विचार कर सकती है।