मौजूदा साल IPO के लिहाज से बहुत व्यस्त रहा है। अक्टूबर-नवंबर में भी पब्लिक ऑफर लाने वाली कंपनियों की बड़ी कतार है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि कम से कम 30 कंपनियां IPO के जरिए 45,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड हासिल करने की योजना बना रही हैं।
इनमें टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों की संख्या अधिक है।
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सफल IPO से मॉडर्न टेक कंपनियों को इस जरिए से फंड हासिल करने का प्रोत्साहन मिला है।
अक्टूबर-नवंबर में पॉलिसीबाजार (6,017 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,500 करोड़ रुपये), नायका (4,000 करोड़ रुपये), मोबिक्विक सिस्टम्स (1,900 करोड़ रुपये), स्टरलाइट पावर (1,250 करोड़ रुपये), फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,330 करोड़ रुपये) और सुप्रिया लाइफसाइंसेज (1,200) जैसी कंपनियों के पब्लिक ऑफर आ सकते हैं।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ का IPO 29 सितंबर को खुल रहा है। कंपनी इससे 2,778 करोड़ रुपये जुटाएगी।
ट्रेडस्मार्ट के CEO, विकास सिंघानिया ने कहा, "स्टॉक मार्केट में नए हाई लेवल बन रहे हैं और प्राइमरी मार्केट में अच्छे रिस्पॉन्स से बहुत सी कंपनियां पब्लिक ऑफर के जरिए फंड हासिल करने की योजना पर आगे बढ़ रही हैं।"