Credit Cards

Aadhar Housing Finance IPO: 5,000 करोड़ के इश्यू के लिए कंपनी को मिली सेबी से मंजूरी

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी आधार फाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) को प्रस्तावित IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी IPO के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
इस इश्यू का मकसद भविष्य की पूंजी की जरूरतों को पूरा करना और कर्जों का भुगतान है।

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी आधार फाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) को प्रस्तावित IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी IPO के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, 'मंजूरी मिल गई है और मौजूदा वित्त वर्ष में इस इश्यू को लॉन्च कर दिया जाएगा।' इस बारे में ब्लैकस्टोन की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है।

अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट पेपर सौंपा था। मनीकंट्रोल ने कंपनी की IPO योजनाओं के बारे में सबसे पहले जानकारी दी थी। प्रस्तावित IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 4,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। शेयरों की बिक्री के तहत ब्लैकस्टोन भी अपनी हिस्सेदारी कम करेगी।

इस इश्यू का मकसद भविष्य की पूंजी की जरूरतों को पूरा करना और कर्जों का भुगतान करना है। ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा, सिटी और SBI कैपिटल इस इश्यू के लिए सलाहकार की भूमिका में हैं। आधार हाउसिंग फाइनेंस ने पिछली बार IPO के लिए जनवरी 2021 में पेपर सौंपा था और मई 2022 में उसे रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई थी। एक साल के बाद इस मंजूरी की वैलिडिटी खत्म हो गई और इश्यू लाने के लिए फिर से दस्तावेज सौंपने की जरूरत पड़ गई।


ब्लैकस्टोन के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जॉनथन डी ग्रे ने 3 अप्रैल को अपने भारत दौरे में कहा था, ' भारत में हमारी गतिविधियां अभी भी शुरुआती दौर में हैं और हमारी योजना इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रोथ इक्विटी और प्राइवेट इक्विटी में विस्तार करने की है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।