Aditya Infotech IPO: वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का IPO 29 जुलाई से खुला हुआ है। 'CP Plus' ब्रांड के तहत अपने प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर इस कंपनी का IPO 31 जुलाई को बोली के तीसरे और आखिरी दिन 94 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,12,23,759 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 20,49,93,756 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
आदित्य इंफोटेक का ₹1,300 करोड़ का IPO 31 जुलाई को यानी आज बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹640 से ₹675 प्रति शेयर तय किया था। यह IPO ₹500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹800 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण था। फ्रेश इश्यू से जुटाए गए ₹375 करोड़ का उपयोग कंपनी द्वारा कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने सोमवार को ही एंकर निवेशकों से ₹582 करोड़ से अधिक जुटाए थे।
आदित्य इंफोटेक अपने 'CP Plus' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस के उन्नत प्रोडक्ट्स बनाती है और सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम और सिक्योरिटी-एज-अ-सर्विस जैसी सेवाएं भी देती है। इस इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज और IIFL कैपिटल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?
IPO खुलने के पहले दिन ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक के शेयर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन ग्रे मार्केट में ₹285 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आदित्य इन्फोटेक का GMP संभावित निवेशकों के लिए करीब 42% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।