Aegis Vopak Terminals IPO: ₹2,800 करोड़ का यह IPO अपने सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 2 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे
Aegis Vopak Terminals IPO: एजिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ का अलॉटमेंट आज होने वाला है। ₹2,800 करोड़ का यह IPO अपने सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन बुधवार को 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 2 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। NSE के आंकड़ों के अनुसार, एजिस वोपाक टर्मिनल्स के ₹2,800 करोड़ के आईपीओ में 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,260 करोड़ जुटाए थे।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
जिन निवेशकों ने एजिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ में बोली लगाई हैं वे अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को कंपनी के आधिकारिक रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अब MUFG Intime India) की वेबसाइट पर चेक कर सकते है। इसके लिए आपको आवेदन क्रमांक या पैन नंबर की जरूरत पड़ेगी। स्टेटस को BSE और NSE की वेबसाइटों पर भी एक्सेस किया जा सकता है।
स्टेप 3: 'इन्वेस्टर सर्विसेज' ड्रॉपडाउन में, 'स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लीकेशन' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: 'एप्लीकेशन स्टेटस चेक' पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इश्यू प्रकार में इक्विटी का चयन करें।
स्टेप 6: 'इश्यू नेम' सहित आवश्यक विवरण भरें (जब आवंटन घोषित होगा तो 'Aegis Vopak Terminals Limited' का विकल्प दिखाई देगा)।
स्टेप 7: पैन नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखने के लिए सर्च पर क्लिक करें।
एजिस वोपाक टर्मिनल्स का क्या है लेटेस्ट GMP
आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले एक्स्पर्ट्स के अनुसार, अनलिस्टेड बाजार में एजिस वोपाक टर्मिनल्स शेयरों का GMP फिलहाल फ्लैट है। इसका मतलब ये है कि शेयरों के लिस्ट होने पर मामूली प्रीमियम या डिस्काउंट पर खुलने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका जीएमपी ₹1 के आसपास चल रहा है, जो आईपीओ मूल्य ₹235 के मुकाबले लगभग 0.43% के संभावित लाभ का दिखाता है।