Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का 1,269.35 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को बंद हो गया। इसे कुल 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब गुरुवार, 13 फरवरी को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। इस IPO के लिए Link Intime India Private Ltd रजिस्ट्रार रही। जिन लोगों ने IPO में पैसे लगाए हैं, वे इस रजिस्ट्रार और स्टॉक एक्सचेंज BSE के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं...
- https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
- ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम Ajax Engineering सिलेक्ट करें।
- अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
- 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Ajax Engineering IPO चुनें।
- एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
- 'कैप्चा' डालें।
- 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी। सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर के अलावा कंपनी स्टेशनरी पंप्स, बूम पंप्स, पेवर्स, डंपर्स, बैचिंग प्लांट्स, ट्रांजिट मिक्सर्स भी बनाती है। कंपनी ने IPO से पहले 23 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 379.31 करोड़ रुपये जुटाए।
IPO में मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल था, नए शेयर जारी नहीं हुए। IPO खर्च निकालने के बाद IPO की पूरी आय, शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना एलेक्जेंडर, सीन एलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट हैं।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट में Ajax Engineering के शेयर के लिए प्रीमियम पहले से घट गया है। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 629 रुपये से 10 रुपये या 1.59% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। शेयर की लिस्टिंग या तो मामूली प्रीमियम के साथ हो सकती है या फिर फ्लैट रह सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान मुनाफा 21.8 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12.4 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।