Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी से, केदारा कैपिटल पूरी हिस्सेदारी बेचकर करेगी एग्जिट

Ajax Engineering IPO: कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने OFS में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
IPO खर्च निकालने के बाद Ajax Engineering IPO की पूरी आय शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO 10 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 4 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 12 फरवरी को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

IPOमें कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। IPO खर्च निकालने के बाद IPO की पूरी आय, शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

केदारा कैपिटल करेगी कंपनी से एग्जिट


अजाक्स इंजीनियरिंग के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने ओएफएस में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। वहीं एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी 74.36 लाख शेयरों या 6.5 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से बाहर निकल जाएगी।

WeWork India लाएगी IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Ajax Engineering की वित्तीय स्थिति

अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान मुनाफा 21.8 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12.4 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया।

पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं। Ajax Engineering की कर्नाटक में 4 असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, BEML और एस्कॉर्ट्स कुबोटा जैसे नाम शामिल हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।