Amagi Media Labs IPO: ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी अमागी मीडिया लैब्स अपना IPO लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी में प्रेमजी इनवेस्ट, एक्सेल, नॉरवेस्ट वेंचर और जनरल अटलांटिक जैसे नामी इनवेस्टर्स का पैसा लगा हुआ है। इस IPO में 1,020 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 3.4 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।
OFS में प्रेमजी इनवेस्ट के निवेश वाली पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, एक्सेल, ट्रुडी होल्डिंग्स और एवीपी जैसे निवेशक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। इसके अलावा इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स प्रेम गुप्ता, राहुल गर्ग, राजेश रमैया, रजत गर्ग और कोलेनगोडे रामनाथन लक्ष्मीनारायण भी OFS में अपने शेयर बेचेंगे।
प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 204 करोड़ रुपये
अमागी मीडिया लैब्स बेंगलुरु की कंपनी है। यह TV और OTT के लिए एंड टू एंड क्लाउड-मैनेज्ड लाइव और ऑन-डिमांड वीडियो इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती है। कंपनी प्री-IPO राउंड में 204 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की सोच सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। अभी कंपनी में प्रमोटर्स के पास 31.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 68.26 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई में से 667.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए किया जाएगा। बाकी पैसे इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल सर्विसेज और एवेंडस कैपिटल को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
Amagi Media Labs की वित्तीय स्थिति
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 68.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। एक साल पहले घाटा 245 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,162.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के 879.2 करोड़ रुपये से 32.2 प्रतिशत ज्यादा है। अमागी मीडिया लैब्स ने मार्च 2025 तक 40 से अधिक देशों में 400 से ज्यादा कंटेंट प्रोवाइडर्स, 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और 80 से अधिक एडवर्टाइजर्स को सर्विस दी। इसके ग्राहकों में वीवो, लॉयंसगेट स्टूडियो, DAZN, EW स्क्रिप्स, सिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप, VIZIO, रोकू, द ट्रेड डेस्क, जियोएड्स और टेनिस चैनल जैसी ग्लोबल मीडिया कंपनियां शामिल हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।