IPOs This Week: 28 जुलाई से शुरू हफ्ते में NSDL IPO समेत 14 नए इश्यू, 11 कंपनियां होंगी लिस्ट
Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में 4011.60 करोड़ रुपये का NSDL IPO 30 जुलाई को ओपन होगा और इसमें 1 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। Sri Lotus Developers 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 1300 करोड़ रुपये का Aditya Infotech IPO इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा
नए सप्ताह में जो कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं, उनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं।
28 जुलाई से शुरू हो रहा सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिहाज से धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते में 14 नए IPO दस्तक दे रहे हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 5 IPO में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। अगले सप्ताह लिस्टिंग्स की भी भरमार है। स्टॉक मार्केट में 11 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों के बारे में...
नए खुल रहे IPO
Umiya Mobile IPO: 24.88 करोड़ रुपये का इश्यू 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। इसमें 66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 31 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 4 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।
Repono IPO: यह भी 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 26.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 31 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 4 अगस्त को होगी।
Kaytex Fabrics IPO: 69.81 करोड़ रुपये साइज वाला इश्यू 29 जुलाई को ओपन होगा। इसमें 31 जुलाई तक 171-180 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर और 800 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। अलॉटमेंट 1 अगस्त को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 5 अगस्त को अपनी शुरुआत करेंगे।
Aditya Infotech IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1300 करोड़ रुपये का इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा। बोली लगाने के लिए भाव 640-675 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 22 शेयर है। IPO के 31 जुलाई को बंद होने के बाद अलॉटमेंट 1 अगस्त को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 5 अगस्त को होगी।
Laxmi India Finance IPO: यह भी मेनबोर्ड सेगमेंट का इश्यू है और 29 जुलाई को खुल रहा है। प्राइस बैंड 150-158 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 94 शेयर है। कंपनी 254.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू की क्लोजिंग 31 जुलाई को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 1 अगस्त को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 5 अगस्त को लिस्ट होंगे।
NSDL IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 4011.60 करोड़ रुपये का मेगा इश्यू 30 जुलाई को ओपन होगा और इसमें 1 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा और शेयर BSE पर 6 अगस्त को शुरुआत करेंगे। प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 18 शेयर है।
Takyon Networks IPO: कंपनी का इरादा 20.48 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का है। इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा और 51-54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकेगी। लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 1 अगस्त को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा और शेयर 6 अगस्त को BSE SME पर लिस्ट होंगे।
Mehul Colours IPO: 21.66 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 68-72 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे।
B.D.Industries IPO: यह 30 जुलाई को खुलकर 1 अगस्त को क्लोज होगा। इश्यू का साइज 45.36 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 6 अगस्त को हो सकती है।
M&B Engineering IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 650 करोड़ रुपये का इश्यू भी 30 जुलाई को ओपन होगा। बोली 366-385 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 38 शेयरों के लॉट में लगेगी। इश्यू की क्लोजिंग 1 अगस्त को होगी। अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Sri Lotus Developers IPO: यह पब्लिक इश्यू भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है। कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 30 जुलाई से 140-150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 100 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू 1 अगस्त को बंद होगा, अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 6 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।
Renol Polychem IPO: यह 25.77 करोड़ रुपये साइज का इश्यू है, जो 31 जुलाई को ओपन हो रहा है। इसमें 4 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं। प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 5 अगस्त को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 अगस्त को होगी।
Cash Ur Drive Marketing IPO: कंपनी 60.79 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए IPO 31 जुलाई को खुल रहा है। बोली 123-130 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयरों के लॉट में लगेगी। इश्यू 4 अगस्त को बंद होगा, जिसके बाद अलॉटमेंट 5 अगस्त को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 7 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Flysbs Aviation IPO: इसमें 45.57 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। IPO का साइज, प्राइस बैंड और लॉट साइज अभी फाइनल नहीं है। इश्यू 1 अगस्त को खुलेगा और 5 अगस्त को बंद होगा। अलॉटमेंट 6 अगस्त को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर NSE SME पर 8 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।
Brigade Hotel Ventures IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 759.60 करोड़ रुपये का इश्यू 24 जुलाई को खुला था और 28 जुलाई को बंद होगा। अभी तक यह 1.27 गुना भरा है। प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 166 शेयर है। इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 29 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 31 जुलाई को लिस्ट होंगे।
Patel Chem Specialities IPO: यह 25 जुलाई को खुला था और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 58.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इसे 2.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बोली लगाने के लिए भाव 84 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा, जबकि शेयर BSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Shree Refrigerations IPO: 117.33 करोड़ रुपये का इश्यू अभी तक 2.11 गुना भरा है। यह 25 जुलाई को ओपन हुआ था और 29 जुलाई को बंद होने वाला है। अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा, वहीं शेयर 1 अगस्त को BSE SME पर लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 125 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
Sellowrap Industries IPO: यह भी 25 जुलाई को खुला था और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 30.28 करोड़ रुपये का फंड हासिल करना चाहती है। अभी तक इश्यू 1.28 गुना भरा है। प्राइस बैंड 79-83 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल हो सकता है। शेयर NSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।
Shanti Gold International IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट का यह इश्यू 29 जुलाई को बंद हो रहा है। 25 जुलाई से अभी तक 1.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू का साइज 360.11 करोड़ रुपये, प्राइस बैंड 189-199 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 75 शेयर है। अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर 1 अगस्त को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।
नए सप्ताह में 28 जुलाई को NSE SME पर Savy Infra IPO लिस्ट होगा। इसी दिन BSE SME पर Swastika Castal के शेयर लिस्ट होंगे। 29 जुलाई को BSE SME पर Monarch Surveyors की लिस्टिंग होगी। 30 जुलाई को TSC India के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर GNG Electronics और Indiqube Spaces लिस्ट होंगी। 31 जुलाई को BSE, NSE पर Brigade Hotel Ventures IPO लिस्ट हो सकता है। इसके बाद 1 अगस्त को BSE, NSE पर Shanti Gold International की लिस्टिंग होगी। इसी दिन BSE SME पर Patel Chem Specialities और Shree Refrigerations के शेयर और NSE SME पर Sellowrap Industries के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।