Sri Lotus Developers IPO: नए निवेशकों के लिए भी प्री-IPO प्लेसमेंट वाला ही भाव, 30 जुलाई को खुलेगा इश्यू; शाहरुख, अमिताभ, ऋतिक जैसे सितारों का है निवेश

Sri Lotus Developers IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड, रजिस्टार है। दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
Sri Lotus Developers के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 अगस्त 2025 को होगी।

Sri Lotus Developers IPO: मुंबई की नामचीन रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का 792 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी में एक्टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन के साथ-साथ आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज समेत कई निवेशकों का पैसा लगा है। IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में जमा किया गया था और IPO को इस साल जून में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर है। प्री-IPO राउंड में भी भाव इतना ही था। इससे साफ है कि कंपनी नए निवेशकों के लिए अलग नजरिया नहीं रख रही है। लॉट साइज 100 शेयर रखा गया है। इश्यू में केवल 5.28 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग 1 अगस्त को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 अगस्त 2025 को होगी।

फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं कंपनी के चेयरमैन आनंद पंडित


कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है। यह मुख्य रूप से रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी सेक्टर में फोकस करती है। Sri Lotus Developers के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कमलनयन पंडित हैं, जो कि कंपनी के एक प्रमोटर भी हैं। वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। उनका Anand Pandit Motion Pictures नाम से एक फिल्म स्टूडियो है, जिसने टोटल धमाल, मिसिंग, सरकार 3, ग्रेट ग्रैंड मस्ती समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने कई फिल्में भी बनाई हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और इमरान हाशमी ने काम किया है। हालांकि उनके करियर में फिल्में हमेशा सेकंडरी रही हैं। उनका लक्ष्य रियल एस्टेट में नाम कमाना है।

श्री लोटस डेवलपर्स ने देवगन, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन समेत कई सिलेब्रिटीज को फ्लैट और ऑफिस बेचे हैं। सितारे अक्सर परिसर को किराए पर देते हैं, ज्यादातर फिल्म या टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस को। कंपनी के प्रमोटर्स में आनंद के अलावा रूपा आनंद पंडित और आश्का आनंद पंडित भी शामिल हैं। में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

JSW Cement के ₹4000 करोड़ के IPO का घट सकता है साइज, अगस्त की शुरुआत में लॉन्च की तैयारी

दिसंबर 2024 में प्री-IPO प्लेसमेंट में जुटाए थे ₹400 करोड़

दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और इस राउंड में कई फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फैमिली ट्रस्ट ने कंपनी में करीब 10-10 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी। ऋतिक रोशन ने 1 करोड़ रुपये लगाए। इस फंडिंग राउंड में अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ ने भी हिस्सा लिया। आशीष कचोलिया ने श्री लोटस डेवलपर्स में 50 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी थी। ​दिग्गज इनवेस्टर जगदीश मास्टर और DRChoksey Finserv भी निवेशकों में शामिल रहे थे।

कंपनी के चेयरमैन और एमडी आनंद पंडित का कहना है, "चाहे कचोलिया हों, मास्टर हों, शाहरुख खान हों या बच्चन हों, सभी कंपनी में निवेशक हैं और वे 2 या 6 महीने के शॉर्ट टर्म में पैसा कमाने के लिए यहां नहीं हैं। उन्होंने हमारा सफर देखा है और इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। वे यहां लॉन्ग टर्म के लिए हैं। मैं IPO में अपने नए निवेशकों के साथ भी उनके जैसा ही व्यवहार करना चाहता हूं।"

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

Sri Lotus Developers IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड, रजिस्टार है। कंपनी अपने IPO से होने वाली कमाई का इस्तेमाल सब्सिडियरीज- रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करेगी। ऐसा इसलिए, ताकि चालू प्रोजेक्ट्स- अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण के डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट को कुछ हद तक फंड किया जा सके। इसके अलावा यह पैसा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी रहेगा।

NSDL Vs CDSL : जानिए किसमें कितना है दम, क्या है दोनों कंपनियों में अंतर

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी की ऑपरेशनल इनकम वित्त वर्ष 2024-25 में 19 प्रतिशत बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 461.57 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 90 प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 120 करोड़ रुपये था।

Sri Lotus Developers के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 150 रुपये से 32 रुपये या 21.33 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Jul 25, 2025 10:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।