JSW ग्रुप की कंपनी JSW सीमेंट IPO ला रही है। अभी तक इसका साइज 46.2 करोड़ डॉलर (4,000 करोड़ रुपये) बताया जा रहा था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी IPO के साइज को घटाकर 41.5 करोड़ डॉलर (3600 करोड़ रुपये) करने की योजना बना रही है। इसके तहत नए शेयरों के इश्यू का साइज 2000 करोड़ रुपये से घटाकर 1600 करोड़ रुपये किया जाएगा। वहीं मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 2000 करोड़ रुपये ही रहेगा। उद्योग जगत के कई सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है।
एक व्यक्ति ने बताया, "UDRHP (अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा कर दिया गया है और जेएसडब्ल्यू सीमेंट अगले महीने यानि अगस्त की शुरुआत में, शायद 4 अगस्त वाले वीक में IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।" एक अन्य व्यक्ति का कहना है कि कंपनी लगभग 2.3 अरब डॉलर या 20,000 करोड़ रुपये की IPO वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है।
OFS में कौन करेगा शेयर बिक्री
JSW सीमेंट के DRHP के मुताबिक, IPO के तहत OFS में अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग और SBI जैसे निवेशक निवेशक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। JSW सीमेंट के IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, एक्सिस कैपिटल, सिटी, गोल्डमैन सैक्स, डीएएम कैपिटल और SBI कैपिटल, शेयर बिक्री को मैनेज करने वाले इनवेस्टमेंट बैंक हैं। खेतान एंड कंपनी कानूनी सलाहकार है।
2021 में नुवोको विस्टास लाई थी 5000 करोड़ रुपये का IPO
साल 2021 में सीमेंट सेक्टर में नुवोको विस्टास 5000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थी। यह निरमा ग्रुप की कंपनी है। नुवोको विस्टास का पब्लिक इश्यू 1.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अक्टूबर 2023 में JSW ग्रुप से 13 साल बाद किसी कंपनी की लिस्टिंग हुई थी और वह थी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर। JSW सीमेंट की मार्च 2024 तक स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MMTPA (मिलियन मीट्रिक टन सालाना) और स्थापित क्लिंकर क्षमता 6.44 MMTPA थी। JSW सीमेंट के भारत में 7 प्लांट हैं। DRHP के अनुसार, IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी नागौर, राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।