Shanti Global International IPO: निवेश के लिए कैसा है शांति ग्लोबल इंटरनेशनल का आईपीओ?

SGIL 22 कैरेट की CZ यानी Cubic Zirconia स्टडेड की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल सप्लाई करती है। सीजी नेचुरल डायमंड की तरह दिखता है, लेकिन यह किफायती है। डायमंड जड़ित गोल्ड ज्वैलरी की जगह CZ के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
SGIL कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। इनमें यूएई, सिंगापुर और अमेरिका शामिल है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल (एसजीआईएल) का आईपीओ 25 जुलाई को खुल गया है। यह मुंबई की गोल्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसके पास 22 कैरेट की क्यूबिक जिरकोनिया (सीजी)-जड़ित ज्वैलरी बनाने की विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी का यह आईपीओ 360 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू में इनवेस्टर्स को नए शेयर इश्यू करेगी। इश्यू से हासिल पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी कारोबारी जररतें पूरी करने के लिए करेगी।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Shanti Global International (SGIL) 22 कैरेट की CZ यानी Cubic Zirconia स्टडेड की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल सप्लाई करती है। सीजी नेचुरल डायमंड की तरह दिखता है, लेकिन यह किफायती है। डायमंड जड़ित गोल्ड ज्वैलरी की जगह CZ के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। वैल्यू चेन पर कंपनी का पूरा कंट्रोल है। इसमें कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग से लकर कास्टिंग, फिनिशिंग और फाइनल पैकेजिंग तक शामिल है। इससे प्रोडक्ट के बाजार तक पहुंचने में कम समय लगता है और क्वालिटी भी मेंटेन होती है।


जयपुर में नया प्लांट लगा रही है

कंपनी जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है। इससे कंपनी को अपनी सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी के पास अच्छी मैनेजमेंट टीम है, जिससे यह ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। एसजीआईएल बिजनेस-टू-बिजनेस मॉडल पर काम करती है।

इनोवेटिव डिजाइन पर फोकस

कंपनी की ताकत इस बात में है कि यह नई और इनोवेटिव डिजाइन की ज्वैलरी पेश करती है। इसके पास 79 लोगों की इन-हाउस डिजाइन टीम है जो हर महीने 400 से ज्यादा डिजाइन या स्टाइल की ज्वैलरी तैयार करती है। इससे कंपनी को ग्राहकों के लिए ट्रेंड के हिसाब से ज्वैलरी पेश करने में मदद मिलती है। इस वजह से SGIL इंडिया की कई बड़ी ज्वैलरी कंपनियों के लिए भरोसेमंद पार्टनर बनती है।

मुंबई में 2700 किलो क्षमता का प्लांट

कंपनी का मुंबई में एक बड़ी इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। इसकी क्षमता सालाना 2,700 किलोग्राम की है। FY25 में इसका यूटिलाइजेशन रेशियो 58 फीसदी रहा। आईपीओ से हासिल पैसे में से करीब 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने के लिए करेगी। इससे कंपनी को मुंबई प्लांट में उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी जयपुर में 50,000 वर्ग फीटमें प्लांट लगा रही है। इसकी क्षमता 1,200 किलोग्राम होगी। इससे कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 3,900 किलोग्राम हो जाएगी।

कई देशों में प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट

SGIL कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। इनमें यूएई, सिंगापुर और अमेरिका शामिल है। कंपनी विदेश में अपनी सेल्स बढ़ाना चाहती है। इसके लिए वह एग्जिबिशंस में हिस्सा लेती है और इंस्टीट्यूशनल बायर्स को अट्रैक्ट करने के लिए ग्लोबल विजिबिलिटी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। एसजीआईएल की तुलना Sky Gold & Diamonds (SGDL) और Utssav CZ गोल्ड जेवेल्स (उत्सव गोल्ड) के साथ की जा सकती है।

प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से तुलना 

एसजीआई और उत्सव गोल्ड साइज के हिसाब से एक दूसरे के करीब हैं। लेकिन स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स बड़ी कंपनी है। हालांकि, एसजीआईएसल का मार्जिन प्रोफाइल यानी EBITDA एसजीडीएल और उतस्व गोल्ड से ज्यादा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्राइडल ज्वैलरी की हिस्सेदारी ज्यादा है। ब्राइडल ज्वैलरी में मार्जिन ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO: लेटेस्ट GMP से बंपर लिस्टिंग गेन की है उम्मीद! सब्सक्राइब करें या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

SGIL और उत्सव गोल्ड की वैल्यूएशन करीब एक जैसी है। हालांकि एसजीआईएल की मुनाफा बनाने की क्षमता ज्यादा है। इसके अलावा SGIL के आईपीओ में शेयरों की कीमत एसजीडीएल के मुकाबले 45 फीसदी के डिस्काउंट पर है। इसलिए इनवेस्टर्स इस आईपीओ में पैसे लगा सकते है। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 189-199 रुपये है। इस इख्यू में 29 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

Tags: #IPO

First Published: Jul 25, 2025 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।