GNG Electronics IPO: लेटेस्ट GMP से बंपर लिस्टिंग गेन की है उम्मीद! सब्सक्राइब करें या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए

GNG Electronics IPO: इसका प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति शेयर है और न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को IPO के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम ₹14,175 की पूंजी की जरूरत होगी

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस IPO को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है

GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप को रिफर्बिश करने वाली कंपनी GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का IPO आज, शुक्रवार 25 जुलाई को बंद हो जाएगा। आखिरी दिन सुबह 10:15 बजे तक इस IPO को 30.20 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 25.94 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 76.60 गुना भर चुका है।

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की पूरी जानकारी

  • सब्सक्रिप्शन शुरू: 23 जुलाई, 2025
  • प्राइस बैंड: ₹225 से ₹237 प्रति शेयर
  • सब्सक्रिप्शन बंद: 25 जुलाई, 2025
  • शेयर अलॉटमेंट: 28 जुलाई (सोमवार)
  • लिस्टिंग: 30 जुलाई (बुधवार) को BSE और NSE दोनों पर।
  • IPO ₹460.43 करोड़ जुटाने की योजना है।

IPO में न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को IPO के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम ₹14,175 की पूंजी की जरूरत होगी।


कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स भारत के सबसे बड़े रिफर्बिशर बताती है। यह माइक्रोसॉफ्ट अधिकृत रिफर्बिशर भी है। कंपनी ने हाल के वित्तीय वर्षों में शानदार ग्रोथ दिखाई है। वित्त वर्ष 2023 में इसका राजस्व ₹662.79 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹32.43 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर राजस्व ₹1,420.37 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹69.03 करोड़ हो गया है। कंपनी के पास देश-विदेश में पांच रिफर्बिशिंग फैसिलिटीज हैं।

बोली लगाने को लेकर क्या है ब्रोकरेज की सलाह

ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस IPO को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। इनमें प्रमुख रूप से बजाज ब्रोकिंग, एसबीआई सिक्योरिटीज, केनरा बैंक सिक्योरिटीज, वेंचुरा सिक्योरिटीज और अरिहंत कैपिटल शामिल हैं। ब्रोकरेज कंपनी की मजबूत वित्तीय ग्रोथ और रीफर्बिशिंग सेक्टर में लीडरशिप को इसकी वजह बता रहे हैं। हालांकि, कुछ ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि कंपनी का 75% से ज्यादा राजस्व केवल लैपटॉप की बिक्री से आता है, जो लैपटॉप की मांग में कमी आने पर जोखिम पैदा कर सकता है।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट के जानकारों के मुताबिक, GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल ₹337 पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि IPO का ऊपरी मूल्य ₹237 है। इसका मतलब है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP ₹100 है, जो इसके इश्यू मूल्य से 42.19% ज्यादा है। यह GMP साफ संकेत देता है कि GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के लिस्टिंग पर निवेशकों को बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।