Credit Cards

Shanti Gold IPO: पहले ही दिन पूरा भर गया आईपीओ, रिटेल निवेशकों ने लगाई 2 गुना अधिक बोली, चेक करें लेटेस्ट GMP

Shanti Gold International IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलीहै। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 25 जुलाई को बोली के लिए खुला और पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन के अंत में यह 1.16 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई 2025 को होगा

Shanti Gold International IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलीहै। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 25 जुलाई को बोली के लिए खुला और पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन के अंत में यह 1.16 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। खास बात यह रही कि रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों तो 1.84 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा भी 1.09 गुना भर गया।

एनएसई (NSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को कुल 1.46 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 1.26 करोड़ शेयर ही उपलब्ध थे। इससे साफ है कि निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। शांति गोल्ड को IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से ₹108 करोड़ की राशि भी मिल चुकी है।

शांति गोल्ड के इस आईपीओ का साइज 360 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 189 से 199 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह 29 जुलाई तक बोली लगाने के लिए खुला है।


शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई 2025 को होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है

ग्रे मार्केट में शेयरों की धूम

शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में भी जोश देखा जा रहै है। Investorgain के मुताबिक, शांति गोल्ड के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 37 रुपये चल रहा है। यह दिखाता है कि कंपनी के शेयर 18.59% तक प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस शेयर के फिलहाल उसके आईपीओ प्राइस से 37 रुपये ऊपर यानी 236 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है।

हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि ग्रे मार्केट में कारोबार का अनुमान हमेशा सही नहीं होता है। मार्केट एक्सपर्ट्स हमेशा ग्रे मार्केट की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेने की सलाह देते हैं।

कंपनी की प्रोफाइल

शांति गोल्ड इंटरनेशनल एक मुंबई स्थित ज्वेलरी निर्माता कंपनी है जो सोने के आभूषणों के डिजाइन और उत्पादन में माहिर है। कंपनी की सालाना निर्माण क्षमता 2,700 किलो है। यह कई तरह के पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइन वाले आभूषण तैयार करती है और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निवेशकों के ₹6.5 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।