Amanta Healthcare IPO: फार्मा कंपनी Amanta Healthcare का ₹126 करोड़ के आईपीओ आज यानी 3 सितंबर को बंद होने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर तय किया गया है। बुधवार को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन दोपहर 1.08 बजे तक, इस इश्यू को कुल 45.62 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 40.25 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 117.63 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 1.00 गुना भरा है।
बता दें कि Amanta Healthcare का यह ₹126 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से 1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
आईपीओ से मिले पैसों का क्या होगा?
Amanta Healthcare आईपीओ के जरिए जुटाए फंड का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने में करने वाली है। इस फंड में से ₹70 करोड़ का उपयोग हरियाणा में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में खर्च होगी, जबकि ₹30.13 करोड़ का उपयोग SVP के लिए एक और लाइन बनाने में किया जाएगा। बाकी का फंड कंपनी के सामान्य खर्चों के लिए होगा। आपको बता दें कि Amanta Healthcare 1994 से तरल दवाएं और मेडिकल डिवाइस बनाने का काम कर रही है।
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
आईपीओ मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Amanta Healthcare के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल ₹138 पर ट्रेड कर रहे है। यह आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹126 के मुकाबले ₹12 या 9.52% का प्रीमियम है, जो मामूली लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।