Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को लाएगी ₹3,395 करोड़ का आईपीओ, जानिए कंपनी की पूरी डिटेल

Anthem Biosciences IPO: ₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा बल्कि सारा पैसा अपना स्टेक बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:44 PM
Story continues below Advertisement
एंथम बायोसाइंस एक टेक्नोलॉजी केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज 14 जुलाई को अपना ₹3,395 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 11 जुलाई को एंकर निवेशकों के लिए बोली खुलेगी वहीं यह आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक पब्लिक के लिए खुला रहेगा। ₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा बल्कि सारा पैसा अपना स्टेक बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा।

क्या करती है कंपनी?

एंथम बायोसाइंस एक टेक्नोलॉजी केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी के पास दवा की खोज, विकास और मैन्युफैक्चरिंग करने का इंटीग्रेटेड सिस्टम है। कंपनी ने RNA इंटरफेरेंस, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स, पेप्टाइड्स, लिपिड और ऑलिगोन्यूक्लियोटाइड भी डेवलप किए है जिसकी बिक्री करती है। साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड, सिनजेन इंटरनेशनल, सुवेन लाइफ साइंसेज और डिवीज लैबोरेटरीज एंथम बायोसाइंसेज की लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं।


कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता

2006 में एस्टेब्लिश इस कंपनी की भारत में दो चालू विनिर्माण इकाइयां हैं। दोनों यूनिट्स कर्नाटक के बोम्मसंद्रा और हारोहल्ली में स्थित हैं। 31 मार्च, 2025 तक कुल वार्षिक कस्टम संश्लेषण क्षमता 270 kL और किण्वन क्षमता 142 kL है। वहीं कंपनी की कर्नाटक में तीसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट निर्माणाधीन है और 2025 की पहली छमाही में पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

एंथम बायोसाइंसेज के वित्तीय स्थिति की बात करें, तो कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 1,419 करोड़ रुपये से 30 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1,844 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए PAT 451 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि है।

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।