Anthem Biosciences IPO: 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP से जानिए कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन?

Anthem Biosciences IPO: इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी 5.98 गुना रही। NII की भागीदारी 44.70 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 192.80 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 तय किया गया था और कंपनी का लक्ष्य ₹3,395 करोड़ जुटाना है

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Anthem Biosciences का IPO 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज IPO के शेयरों के अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। जिन निवेशकों ने इसके लिए आवेदन किया था, वे अब रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट के साथ-साथ BSE और NSE पर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। अलॉटमेंट के बाद अब सभी की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो सोमवार, 21 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर होने वाली है। आइए आपको बताते हैं इसका अलॉटमेंट चेक करने का तरीका और क्या है लेटेस्ट GMP।

पहले जानिए आईपीओ की पूरी जानकारी

Anthem Biosciences का IPO 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने ऑफर पर रखे गए 4,17,50,321 शेयरों के मुकाबले 2,81,49,30,794 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त कीं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी 5.98 गुना रही। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की भागीदारी 44.70 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 192.80 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 तय किया गया था और कंपनी का लक्ष्य ₹3,395 करोड़ जुटाना है।


ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

ऑप्शन 1: Kfin Technologies (रजिस्ट्रार) वेबसाइट

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं: Kfin Technologies का पोर्टल 

IPO चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से 'Anthem Biosciences Limited' चुनें। ध्यान दें कि IPO का नाम अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद ही दिखाई देगा।

वेरीफिकेशन मोड चुनें: अपना स्टेटस चेक करने के लिए निम्न में से कोई एक विकल्प चुनें: एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता नंबर (DP ID/Client ID), पैन आईडी

डेटा फिल करें: चुने गए मोड के अनुसार डेटा फिल करें।

कैप्चा भरें: सुरक्षा सत्यापन के लिए कैप्चा भरें और अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें। स्टेटस दिखाएगा कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं, और यदि हुए हैं, तो कितने।

ऑप्शन 2: BSE वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें

BSE IPO पेज पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

इश्यू टाइप चुनें: इश्यू टाइप के रूप में 'Equity' चुनें।

IPO चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से 'Anthem Biosciences Limited' चुनें।

डेटा फिल करें: अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन प्रदान करें।

कैप्चा फिल करें: 'I'm not a robot' कैप्चा पर टिक करें और अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए 'Search' पर क्लिक करें।

क्या करती है Anthem Biosciences?

Anthem Biosciences एक इनोवेशन-ड्रिवेन और टेक्नोलॉजी-केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन है। इसका कारोबार पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है जो ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तक फैला हुआ है। साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड, साइंजीन इंटरनेशनल, सुवेन लाइफ साइंसेज और डिविस लेबोरेटरीज जैसी लिस्टेड कंपनियां Anthem Biosciences के कॉम्पिटिटर है। JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, J P मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Anthem Biosciences IPO का क्या है लेटेस्ट GMP?

आईपीओ मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, Anthem Biosciences Ltd के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल इसके IPO की ऊपरी कीमत ₹570 के मुकाबले ₹714 पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है ₹144 का ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP, जो इसके इश्यू प्राइस से 25.26% अधिक है, जो एक मजबूत लिस्टिंग का संकेत है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।