Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज का IPO 15 जुलाई को अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दूसरे दिन 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कंपनी को 4.40 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों ने इस IPO को में 2.82 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 89 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों(QIBs) का हिस्सा 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,016 करोड़ पहले ही जुटाए थे।
बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का ₹3,395 करोड़ का IPO 16 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड ₹540-570 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयरों का है। निवेशकों को न्यूनतम 26 शेयरों या उसके गुणकों में आवेदन करना होगा। रिटेल निवेशकों को इस IPO के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम ₹14,040 की पूंजी की आवश्यकता होगी। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को वहीं इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE और BSE पर होगी।
क्या आपको आवेदन करना चाहिए?
आदित्य बिड़ला मनी ने एंथम बायोसाइंसेज के IPO को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। उन्होंने कहा, 'एंथम का ग्राहक प्रोफाइल और मॉलिक्यूल पाइपलाइन लॉन्ग टर्म में डिमांड को दिखाता है, जिसे कंपनी के विस्तार से और मजबूती मिलती है।' आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकिंग ने बताया कि एंथम 'कंपनी सीआरओ और CRDMO सेगमेंट में सर्विसेज प्रदान करती है। यह फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी उद्योगों में महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी ने प्रॉफिट कमाने में अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है और इस बढ़त को बनाए रखने की संभावना है। उन्होंने इसे 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी इसे 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।
कितना है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP)?
आईपीओ मार्केट के जानकारों के मुताबिक, एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल अपने IPO के ऊपरी प्राइस ₹570 के मुकाबले ₹670 पर कारोबार कर रहे है। इसका मतलब है कि इसका GMP फिलहाल ₹100 है, जो इसके इश्यू मूल्य से 17.54% अधिक है। यह ग्रे मार्केट प्रीमियम एक मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।