Arisinfra Solutions IPO: लंबे इंतजार के बाद एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 18 जून को खुलने जा रहा है। यह पहले 2 बार टल चुका है। पहले इसे इस साल फरवरी और उसके बाद मार्च में लॉन्च करने का प्लान था। लेकिन फिर यह आ नहीं सका। IPO का साइज इस बार कम होकर 499.60 करोड़ रुपये रह गया है। पहले यह 600 करोड़ रुपये का था। इसमें 20 जून तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर इनवेस्टर 17 जून को बोली लगा सकेंगे।